अमरीकी बाजारों में तेजी, एसएंडपी-500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 09:09 AM (IST)

न्यूयॉर्कः यू.एस. फेड के मिनट्स से अमरीकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है। कल के कारोबार में  एसएंडपी-500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बॉन्ड घटाने की योजना का अमरीकी बाजारों ने जोरदार स्वागत किया है। यू.एस. फेड की पॉलिसी दरों में जून में बढ़ौतरी संभव है। पॉलिसी मेकर्स को इकोनॉमी में ग्रोथ लौटने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए यू.एस. फेड अपनी बैलेंसशीट से बॉन्ड कम करेगा। फेड की 4.5 लाख करोड़ डॉलर के बॉन्ड कम करने की योजना है। उधर यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है वहीं एशियाई बाजार भी पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं।

बता दें कि क्रूड उत्पादन पर ओपेक और गैर-ओपेक देशों की अहम बैठक आज होगी। ज्वाइंट मॉनिटरिंग कमिटी ने प्रोडक्शन कट 9 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट थामने की कोशिश की जा रही है। जिसका असर ये है कि  कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट क्रूड 54 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। फेड मिनट्स से सोने को भी सहारा मिला है और ये 1270 डॉलर प्रति औंस के पार नजर आ रहा है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 74.51 अंक यानी 0.36 फीसदी बढ़कर 21012.42 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 5.97 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 2404.39 पर और नैस्डेक 24.31 अंक यानी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 6163.02 पर बंद हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News