रुपए में भारी गिरावट, 69 पैसे टूटकर 64.84 पर बंद

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्लीः डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट आई है। रुपया करीब एक फीसदी कमजोर हुआ है। एक डॉलर की कीमत 64.84 पैसे के पास आ गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 1.5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। लगातार तीसरे दिन रुपए में गिरावट आई है। गौर करने वाली बात ये है कि डॉलर करीब 6 महीने के निचले स्तर पर है, इसके बावजूद रुपए में कमजोरी देखी जा रही है।

आज शुरुआती कारोबार में भी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 64.34 पर खुला था,वहीं कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 69 पैसे की कमजोरी के साथ 64.84 पर बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार में भी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 64.15 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News