सोने में तेजी, कच्चे तेल में नरमी

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 08:47 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 1295 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी में मजबूती दिख रही है। कॉमैक्स पर चांदी भी करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 17.2 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

हालांकि कच्चे तेल में नरमी का माहौल है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.5 फीसदी फिसलकर 51 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का दाम 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 56.6 डॉलर पर आ गया है।

सोना एम.सी.एक्स. (दिसंबर वायदा) 
खरीदें- 29750 रुपए
स्टॉपलॉस- 29650 रुपए
लक्ष्य- 30000 रुपए

चांदी एम.सी.एक्स. (दिसंबर वायदा)
खरीदें- 40300 रुपए
स्टॉपलॉस- 40050 रुपए
लक्ष्य- 40800 रुपए
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News