कच्चे तेल में तेजी, सोने में नरमी

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्लीः ओपेक बैठक के फैसले से पहले कच्चे तेल में तेजी का रुझान है। दरअसल इस बैठक में उत्पादन कटौती की मियाद बढ़ाने पर सहमति संभव है। फिलहाल नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 50.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ब्रेंट क्रूड में गिरावट का रुख नजर आ रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.4 फीसदी फिसलकर 53.7 डॉलर पर आ गया है।

वहीं डॉलर में कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिला हुआ है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना सपाट नजर आ रहा है, लेकिन इसका भाव 1262 डॉलर पर पहुंच गया है। चांदी में गिरावट नजर आ रही है। कॉमैक्स पर चांदी 0.25 फीसदी टूटकर 17.2 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

सोना एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
खरीदें - 28650 रुपए
स्टॉपलॉस - 27590 रुपए
लक्ष्य - 28800 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
खरीदें - 3270 रुपए
स्टॉपलॉस - 3240 रुपए
लक्ष्य - 3350 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News