चावल कंपनियों के चमके शेयर, बढ़े भाव

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय चावल के विदेशी कद्रदान बढऩे से चावल के भाव भी बढ़ गए। घरेलू और वैश्विक बाजार में चावल के दाम बढऩे से शेयर बाजार में चावल कंपनियों के शेयरों में भी चमक बढ़ गई। इस साल जनवरी से अभी तक चावल करीब 20 फीसदी महंगा हुआ तो कंपनियों के शेयर लगभग तीन गुना मजबूत हुए हैं। मजबूत निर्यात मांग और बेहतर मॉनसून की खबर से चावल कंपनियों के शेयरों में अभी और निखार आने की संभावना जताई जा रही है। 
 
इन चावल कंपनियों के शेयर झूमे 
निर्यात मांग में तेजी बरकरार रहने की खबर से आज शेयर बाजार में चावल कंपनियों के शेयर झूमने लगे। बी.एस.ई. में एक ही दिन में एल.टी. फूड्स के शेयर 15.90 फीसदी चढ़ गए। कंपनी के प्रति शेयर की कीमत बढ़कर 75.80 रुपए हो गई। एक दिन पहले एलटी फूड्स के शेयर की कीमत 65.40 रुपए थी और साल शुरू होने के पहले यानी 26 दिसंबर 2016 को कंपनी के शेयर की कीमत 26.10 रुपए थी। कोहिनूर फूड्स का शेयर एक दिन में 9.93 फीसदी और इस साल 41.53 फीसदी बढ़कर 86.90 रुपए हो गया।

चमनलाल सेतिया एक्सपोर्ट कंपनी के शेयर में भी एक दिन में 7.60 फीसदी और इस साल अभी तक 44.85 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। 26 दिसंबर 2016 को 75.25 रुपए मूल्य वाले शेयर की कीमत बढ़कर 109 रुपए हो गई। चावल कंपनी के.आर.बी.एल. के शेयर का मूल्य भी 6.75 फीसदी चढ़कर 411.25 रुपए पर पहुंच गया जबकि जनवरी के पहले इसके एक शेयर का मूल्य 275.30 रुपये था यानी इस साल कंपनी के शेयरों के मूल्य में 59.46 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
 
बासमती चावल की मांग बढ़ी
सबसे ज्यादा बासमती चावल की मांग बढ़ी। मांग बढऩे के कारण कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। ईरान को निर्यात होने वाले बासमती चावल के लिए 1,150-1,200 डॉलर प्रति टन की बोली लगी । केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक भारतीय चावल की निर्यात मांग में भारी तेजी दर्ज की गई है। वैश्विक बाजार में अच्छे भाव मिलने के कारण निर्यात मूल्य में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अप्रैल के दौरान देश में कुल 56.76 करोड़ डॉलर मूल्य का चावल निर्यात किया गया जबकि पिछले साल अप्रैल में 45.96 करोड़ डॉलर का चावल निर्यात किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News