चावल बासमती की कीमतों में आई गिरावट

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्ली: मांग में गिरावट आने के कारण दिल्ली के थोक अनाज बाजार में आज चावल बासमती की कीमत में 100 रुपए प्रति क्विन्टल की गिरावट आई, हालांकि छिटपुट सौदों के बीच अन्य अनाजों की कीमतों में सीमित दायरे में घट बढ़ हुई और कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले मांग घटने के कारण मुख्यत: चावल बासमती की कीमत में गिरावट आई।  राष्ट्रीय राजधानी में चावल बासमती पूसा 1121 किस्म की कीमत गिरावट के साथ 5,500-5,550 रुपए प्रति क्विन्टल रह गई जो कीमत पिछले सप्ताहांत 5,600- 5,650 रुपए प्रति क्विन्टल थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News