मार्च में रिटेल महंगाई 5 महीनों के हाई पर, 3.65 से बढ़कर 3.81 फीसदी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः रिटेल महंगाई दर में एक बार फिर बढ़ौतरी देखने को मिली है। मार्च में रिटेल महंगाई दर यानि सीपीआई बढ़कर 3.81 फीसदी रही है। फरवरी में रिटेल महंगाई दर 3.65 फीसदी रही थी। इस दौरान फ्यूल, दाल, जूतो, कपड़ों और फलों में सबसे ज्यादा महंगाई दर्ज हुई है। हालांकि, अनाज, चीनी और सब्जियां सस्ती हुई हैं।  

ये चीजें हुईं महंगी
मार्च में फ्यूल रिटेल महंगाई दर बढ़कर 5.56 फीसदी हो गया है, जबकि फरवरी में यह 3.90 फीसदी था। फलों की महंगाई दर 8.33 फीसदी से बढ़कर 9.35 फीसदी हो गया। कपड़ों और जूतों की महंगाई दर 4.38 फीसदी से बढ़कर 4.60 फीसदी हो गया। वहीं, मिल्क प्रोडक्ट में महंगाई दर 4.22 फीसदी से बढ़कर 4.69 फीसदी हो गया। मार्च में दालों की महंगाई दर -9.02 फीसदी से बढ़कर -12.42 फीसदी रही है। 

दाल, चीनी हुईं सस्ती
कंबाइंड फूड प्राइस इन्फ्लेशन 2.01 फीसदी से घटकर 1.93 फीसदी रहा। वहीं, मार्च में सब्जियों की महंगाई दर फरवरी के -8.29 फीसदी से घटकर -7.24 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में चीनी की महंगाई दर 18.83 फीसदी से घटकर 17.05 फीसदी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News