रेलवे स्टेशनों के आसपास बनेंगे आवासीय परिसर

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे के महत्वाकांक्षी स्टेशन पुर्निवकास कार्यक्रम के तहत अब रेलवे स्टेशनों के आसपास आवासीय परिसरों के विकास की अनुमति दी जाएगी। नोडल एजेंसी इंडियन रेलवे स्टेशंस डेवलमेंट कारपोरेशन (आईआरएसडीसी) के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार लोहिया ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने रेलवे स्टेशनों की पुर्निवकास योजना के तहत वाणिज्यिक विकास के साथ साथ आवासीय विकास की अनुमति दी गई है ताकि इस तरह की परियोजनाओं को वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक बनाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘रेलवे बोर्ड ने आवासीय विकास को मंजूरी दी है। इस नीति का उद्देश्य यही है कि कुल यात्रा प्रभाव आकलन कम रहे। अगर आवासीय व वाणिज्यिक सुविधाएं एक ही जगह हों तो वहां काम करने वाले लोग वहां रह भी सकते हैं।’

लोहिया ने कहा कि रेलवे स्टेशनों के आसपास रेलवे की जमीन पर इस तरह के आवासीय भवन बनाने के पीछे उद्देश्य यही है कि इससे वहां रहे लोगों की सभी यात्रा जरूरतें आसानी से पूरी होंगी। आईआरएसडीसी रेलवे की संयुक्त उद्यम कंपनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News