Jio ने ग्राहकों को दिया झटका, 27 फरवरी से बंद हो जाएगी ये सेवा

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए एक सर्विस बंद करने की जानकारी दी है। जियो ने अपने पेमेंट बैंक सेवा जियो मनी को 27 फरवरी से बंद करने का फैसला किया है। यानी कि Jio के ग्राहक इस मोबाइल वॉलेट से 27 फरवरी के बाद बैंक में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे। 

कंपनी ने यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (एस.बी.आई.) की गाइडलाइन के बाद लिया है। इसके साथ ही बैंक ने ग्राहकों को कहा है कि वह एक बार में अगर अपने पैसे इस तारीख के पहले बैंक में ट्रांसफर करते हैं तो उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ 26 फरवरी तक ही मिलेगी। हालांकि वॉलेट से दूसरे काम पहले की तरह किए जा सकेंगे। इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। 

आपको बता दें कि रिलायंस जियो जल्‍द ही अपना पेमेंट बैंक शुरू करने जा रहा है। माना जा रहा है कि इसके बाद ही जियो मनी से पैसा बैंक में आराम से ट्रांसफर हो सकेगा लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया है कि पेमेंट बैंक कब से काम करना शुरू कर देगा। इससे पहले एजेंसी ने यह जानकारी दी थी कि जियो पेमेंट बैंक मार्च के अंत तक अपनी सेवाएं शुरू कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News