रिलायंस की कामयाबी सुन रोने लगीं कोकिला बेन, भावुक हुए मुकेश अंबानी

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 12:25 PM (IST)

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मालिक मुकेश अंबानी कंपनी को कामयाब और गौरशाली बताते हुए भावुुक हो गए। सिर्फ इतना ही नहीं उनकी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज कंपनी की कामयाबी की कहानी कहने के दौरान मां कोकिला बेन भी भावुक होकर रोने लगी। मीटिंग के दौरान मुकेश अबांनी ने अपने पिता का शुक्रिया किया। इसके बाद वहां पर धीरू भाई-धीरू भाई के नारे लगने लगे। वहां उपस्थित सभी लोगो ने धीरू भाई जिंदाबाद के नारे लगाए।


महज 70 करोड़ रुपए था 1997 में रिलायंस का टर्नओवर
मुकेश अंबानी ने कहा कि साल 1997 में रिलायंस का टर्नओवर महज 70 करोड़ रुपए था जो अब बढ़कर 3.30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने साल 1997 में रिलायंस के शेयरों में 1000 रुपये लगाए थे, उनके पास आज 16.5 लाख रुपये से ज्यादा हैं। यह निवेशकों की पूंजी में 1600 गुना की वृद्धि है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News