शादी के सीजन में भी सोने के दामों में भारी गिरावट

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः शादी के सीजन में भी सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के नतीजों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर बने भारी दबाव के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 350 रुपए लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 29,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोने के साथ चांदी पर भी दबाव रहा। यह 100 रुपए फिसलकर एक माह के निचले स्तर पर 41,600 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में इमैन्युएल मैक्रॉन के सफल रहने से निवेशकों ने सुरक्षित धातु का दामन छोड़कर शेयर बाजार में पैसा लगाया जिससे पीली धातु पर दबाव बना है। 07 मई को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में मैक्रॉन की जीत अब तय मानी जा रही है। अंतिम चरण में उनका मुकाबला दक्षिणपंथी नेता मारिन ली पेन से होगा।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 12.50 डॉलर टूटकर 1,271.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह दो सप्ताह के निचले स्तर 1,265.90 डॉलर प्रति औंस के करीब दो सप्ताह के निचले स्तर तक उतर गया था। जून का अमरीकी सोना वायदा 16.20 डॉलर लुढ़ककर 1,272.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर फिसलकर 17.82 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News