RBI नहीं छापेगा 2000 रुपए के ज्यादा नोटः सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्लीः  RBI की 2000 रुपए छापने की मांग को सरकार ने खारिज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने दो हजार के ज्यादा नोट नहीं छापने का फैसला लिया है। सरकार 2 हजार रुपए के सौ करोड़ नोट छापने की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मांग को ठुकरा चुकी है।

दो हजार के नोट को बढ़ावा नहीं देना चाहती सरकार
सरकार 2,000 रुपए के नोट को बढ़ावा नहीं देना चाहती है। 11 अप्रैल को नोटों की छपाई के लिए प्रोडक्शन प्लानिंग की बैठक हुई थी। इस मीटिंग में रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपए के सौ करोड़ नोट छापने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन 2,000 के नोट छापने का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया था।

दूसरे नोटों को छापने की मिली मंजूरी
सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में रिजर्व बैंक की तरफ से अलग-अलग नोटों की छपाई की इजाजत मांगी गई थी। बाकी सभी दूसरे नोट छापने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News