फिर बदलने वाला है आपका 500 का नोट, जानें क्या है बदलाव?

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्‍लीः एक बार फिर आपका 500 का नोट बदलने वाला है लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आपका पुराना 500 का नोट भी चलता रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने 500 रुपए के नए नोट जारी किए हैं। नए नोट में कुछ बदलाव किए गए हैं लेकिन बाकी फीचर्स 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद जारी हुए नोटों जैसे ही हैं।
 


जानें क्या है बदलाव?
-नए नोटों पर रिजर्व बैंक गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के सिग्‍नेचर होंगे और प्रिंटिंग साल 2017 होगा।
-महात्‍मा गांधी की नई सीरीज में जाने वाले नए नोट में नंबर प्‍लेट पर दोनों तरफ ‘A’ लेटर होगा।
PunjabKesari
बतां दे कि केंद्रीय बैंक ने पिछले साल 09 नवंबर से पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए थे। इसके बाद पांच सौ रुपए का नया नोट लाया गया था, जबकि एक हजार का फिर प्रचलन में नहीं लाया गया है। नोटबंदी के बाद दो हजार का नोट प्रचलन में लाया गया है जो महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News