RBI का बैंकों को निर्देश, अब किसानों के लिए भी जरूरी होगा आधार कार्ड

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्लीः बैंकों से लेकर मोबाइल तक के लिए जरूरी किए जा चुके आधार कार्ड को अब सरकार ने एक और जगह लागू कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसानों को उनके खाते में सब्सिडी वाले ऋण के लिए खाते से आधार कार्ड लिंक कराना अनिवार्य होगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि 'ब्याज छूट योजना का किसानों को फायदा देने के लिए सभी बैंकों को सुझाव दिया जाता है कि वे वित्त वर्ष 2017-18 में कम अवधि का फसल ऋण देते समय आधार कार्ड अनिवार्य करें।'
PunjabKesari
समय से पहले चुकाने पर लाभ 
आर.बी.आई. ने यह भी कहा कि समय से पहले ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज दर में तीन प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। किसानों को कम अवधि के लिए तीन लाख रुपए तक का फसल ऋण 7 प्रतिशत की घटी हुई ब्याज दर पर मिलेगा। यदि यह ऋण समय से पहले चुका दिया जाएगा तो यह ब्याज 4 फीसदी कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News