RBI ने ऋण चूककत्र्ताओं की सूची न्यायालय में की पेश

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने 500 करोड़ रुपए से अधिक वाले ऋण चूककत्र्ताओं की सूची सीलबंद लिफाफे में उच्चतम न्यायालय में पेश कर दी है। उन्होंने सांसद ए.टी. नाना पाटिल और रावसाहेब पाटिल दानवे के प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा में बताया कि आर.बी.आई. की ओर से उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत सूची में यह दावा किया गया है कि कथित सूचना गोपनीय है। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।

5 लाख रुपए वाली कारों पर कर कम करने की कोई योजना नहीं
उन्होंने कहा कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू होने के बाद 5 लाख रुपए श्रेणी वाली कारों पर कर हटाने अथवा कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जी.एस.टी. लागू होने के बाद देश में हाइब्रिड मोटर वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों पर अप्रत्यक्ष करों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News