रेरा: देरी पर जुर्माना मौजूदा परियोजनाओं पर भी होगा लागू

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्ली: गत 1 मई से प्रभावी हुए नए रियल एस्टेट नियमों यानी कि ‘रेरा’ के तहत परियोजना में देरी पर जुर्माना नई परियोजनाओं के साथ-साथ मौजूदा परियोजनाओं पर भी लागू होगा। मकान खरीदारों के एक संगठन ‘फाइट फॉर रेरा’ ने यह दावा किया है।

यह दावा उन कतिपय रिपोर्टों के बीच किया गया है कि रियल एस्टेट (नियमन व विकास) कानून 2016 अपने कार्यान्वयन से पहले की परियोजनाओं को पूरा करने में देरी पर किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगा। संगठन ने एक बयान में दावा किया है कि नए कानून के प्रावधान मौजूदा व नई सभी परियोजनाओं पर लागू होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News