नीरव मोदी पर और कसा शिकंजा, जब्त की 523 करोड़ की संपत्ति

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 02:02 PM (IST)

मुंबईः हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी की कुल 21 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया। इस संपत्ति की अनुमानित कीमत 523 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इन 21 संपत्तियों में 6 रिहायशी संपत्ति और 10 दफ्तर हैं जो कि मुंबई में ही हैं। इसके अलावा ईडी ने पुणे में 2 फ्लैट और अलीबाग में एक फॉर्म हाउस सीज किया है। कर्जत में एक सोलर प्लांट और 135 एकड़ जमीन भी जब्त की गई है। इनकी कुल कीमत 523.72 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
PunjabKesari
ईडी ने नीरव मोदी को समन जारी कर 26 तारीख तक पेश होने को कहा है। शुक्रवार को ईडी ने नीरव मोदी के करीब 30 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस, 13.86 करोड़ वैल्यू के शेयर सीज़ किए। इन सभी के अलावा ईडी 176 स्टील की अलमारी और 60 प्लास्टिक कटेंनर सीज़ किए, इन सभी में कई सारी इंपोर्टेड घड़ियां थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News