सितंबर में कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़ी, हुुई 83 लाख टन

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन सितंबर, 2017 में 6.8 प्रतिशत बढ़कर 83.9 लाख टन रहा । पिछले साल समान महीने में यह 78.6 लाख टन रहा था। इस्पात मंत्रालय की संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल-सितंबर, 2017 के दौरान कच्चे इस्पात का उत्पादन 4.5 प्रतिशत बढ़कर 4.97 करोड़ टन पर पहुंच गया।  इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 4.76 करोड़ टन रहा था।

इस दौरान सेल, आर.आई.एन.एल., टी.एस.एल., एस्सार, जे.एस.डब्ल्यू.एल. तथा जे.एस.पी.एल. ने कुल मिलाकर 2.84 करोड़ टन का उत्पादन किया। शेष 2.13 करोड़ टन का उत्पादन अन्य कंपनियों ने किया। इसमें कहा गया है कि बिक्री के लिए कुल तैयार इस्पात का उत्पादन सितंबर में इससे पिछले साल के समान महीने की तुलना में 5.6 प्रतिशत बढ़कर 88.14 लाख टन रहा। हालांकि, 2017 की तुलना में यह 0.2 प्रतिशत कम रहा। अप्रैल-सितंबर, 2017 में बिक्री के लिए तैयार इस्पात का उत्पादन 5.1 प्रतिशत बढ़कर 5.20 करोड़ टन रहा।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News