किसानों की फीकी दिवाली, दालों की कीमतें लगातार जमीन पर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्लीः दिवाली को लेकर बाजार भले तमाम दावे कर रहा है, लेकिन किसानों की दिवाली बेहद खराब होने जा रही है। दरअसल पिछले 1 साल से सोयाबीन से लेकर तमाम दालों की कीमतें लगातार जमीन पर हैं। सोयाबीन भी एमएसपी के नीचे बिक रहा है। चना को छोड़कर सभी दालें एमएसपी से भी 30 फीसदी नीचे हैं। पिछले साल के मुकाबले तो इसमें करीब 40 फीसदी की गिरावट है।

बता दें कि ज्यादातर कमोडिटी की कीमतें जमीन पर है। पिछले 1 साल से दाल और तिलहन का भाव नीचे है। अरहर, मूंग, उड़द एमएसपी से करीब 30 फीसदी नीचे है जबकि पिछले साल से सोयाबीन का भाव 18 फीसदी नीचे गिरा है। वहीं सरसों का भाव 25 फीसदी, चने का भाव 33 फीसदी और अरहर और उड़द करीब 45 फीसदी नीचे लूढ़क गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News