सबसे सेफ फीचर वाली इस कार में चलेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत को 14वां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रुप में  मिल गया है  रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए 25 जुलाई को शपथ लेंगे। रामनाथ कोविंद फिलहाल उस कार में चलेंगे जिस कार का इस्तेमाल पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कर रहे थे। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मर्सडीज बेंज एस-600 पुलमैन लिमोजिन में सफर करेंगे।
PunjabKesari
प्रणव मुखर्जी भी इसी कार में चलते थे। फिलहाल, इस कार के मुकाबले की देश में कोई कार नहीं है। इसे बनाने में लगभग एक वर्ष का समय लगा है।
PunjabKesari
क्या है खासियत 
मर्सडीज के इस मॉडल को तैयार करने के लिए स्पेशल स्टील का इस्तेमाल किया गया है। यह स्टील गाड़ी को पूरी तरह से बुलेटप्रूफ बना देता है। यह किसी भी आपात स्थिति में बम, ग्रेनेड आदि के हमलों से राष्ट्रपति को सुरक्षित रखने में सक्षम है। कार में सैटेलाइट सुविधा और जैमर आदि का इस्तेमाल किया गया है।सैटेलाइट के जरिए राष्ट्रपति कार में बैठे-बैठे मंत्रालय या किसी अधिकारी से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं। मर्सडीज बेंज में विशेष एयर सर्कुलेशन सिस्टम है। इसकी मदद से कार में अंदर बैठे हुए लोगों को उस स्थिति में भी ताजा हवा मिलेगी जब आसपास जहरीली गैस मौजूद हो। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News