दाल की सरकारी खरीद पॉलिसी बदलने की तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार दाल की सरकारी खरीद पॉलिसी बदलने की तैयारी में है । कंज्यूमर ऑफयेर मंत्रालय का प्रस्ताव है कि राज्य अपनी जरुरत के हिसाब से दाल खरीदें। हालांकि इसके लिए केंद्र सरकार राज्यों को दाल खरीदने के लिए सब्सिडी देगी। बता दें कि सरकार एफसीआई, नेफेड, एसएफएसी के जरिए दालें खरीदती है, उसके बाद जरुरत के मुताबिक राज्यों को दालें मुहैया कराई जाती हैं। राज्यों के दाल नहीं लेने से सरकार को नुकसान होता है।

अब कंज्यूमर ऑफयेर मंत्रालय ने कमेटी ऑफ सेक्रेटरीज को प्रस्ताव भेजा है जिसमें कहा गया है कि राज्य अपनी जरुरत के हिसाब से दाल खरीदें। हालांकि केंद्र सरकार दाल खरीद के अलावा इसके भंडारण, ट्रांस्पोर्टेशन के लिए भी राज्यों को सब्सिडी दे सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News