नीति आयोग बना रहा है निजीकरण के लिए इन कंपनियों की नई सूची

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 05:16 AM (IST)

नई दिल्ली: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) अमिताभ कांत ने कहा कि खस्ताहाल सरकारी कंपनियों की एक और सूची तैयार की जा रही है जिनका निजीकरण किया जा सकता है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने नीति आयोग से खस्ताहाल सरकारी कंपनियों की व्यावहारिकता परखने को कहा था। आयोग पहले ही 40 खस्ताहाल सार्वजनिक कंपनियों में रणनीतिक विनिवेश की सलाह केंद्र को दे चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘हम खस्ताहाल कंपनियों की 4 सूचियां पहले ही भेज चुके हैं। हम 5वीं सूची पर काम कर रहे हैं। हम छठी और सातवीं सूची भी तैयार करेंगे।’’

भारत में तेजी से उभर रही हैं महिला उद्यमी
भारत में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में महिला उद्यमी काफी तेजी से बढ़ रही हैं। नीति आयोग के एक शीर्ष सदस्य ने कल यहां यह बात कही। आयोग की सदस्या अन्ना रॉय ने फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि महिला उद्यमी सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों में तेजी से आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जिन चीजों की जरूरत है वे हैं जागरूकता लाना, मौजूदा मुहिमों में पारदर्शिता लाना, सांझेदार संपर्क स्थापित करना तथा इन प्रयासों को सुदृढ़ कर उनका फायदा उठाना।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News