PNB घोटालाः नीरव मोदी ने हासिल कर रखी थी दोहरी नागरिकता!

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11400 करोड़ रुपए के महाघोटाले में मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लेकर रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं। भारत सरकार ने भले ही उनका पार्सपोर्ट रद्द कर दिया है लेकिन उनके पास दोहरी नागरिकता हो सकती है।

नीरव और उसके भाई निशाल बेल्जियम में पले-बढ़े हैं। सूत्रों के मुताबिक निशाल ने पहले ही अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर कर बेल्जियम की नागरिकता ले ली थी। हालांकि नीरव ने खुद को भारतीय नागरिक ही घोषित कर रखा था। गुजरात के ताल्लुक रखने वाले नीरव मोदी ने फायरस्टार डायमंड कंपनी शुरू करते हुए दिल्ली, मुंबई, न्यूयॉर्क, लंदन, हॉन्ग कॉन्ग और मकाउ सहित दुनिया के कई बड़े शहरों जूलरी शोरूम खोले थे। देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले के सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और उसके कारोबारी साझेदार मेहुल चोकसी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया है। हालांकि, दावा है कि मोदी ने बेल्जियम की नागरिकता भी हासिल की है। क्या एक भारतीय नागरिक दूसरे देश की नागरिकता भी हासिल कर सकता है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News