23 शाखाएं खोलने पर विचार कर रही है PNB हाउसिंग फाइनेंस

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 01:20 PM (IST)

चेन्नई: आवास वित्त कंपनी पी.एन.बी. हाउसिंग फाइनेंस ने विस्तार योजना के तहत तमिलनाडु में पांचवीं शाखा खोली है। कंपनी की चालू वित्त वर्ष में 23 और शाखाएं खोलने की योजना है। पी.एन.बी. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की फिलहाल 39 शहरों में 66 शाखाएं हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने कर्ज के रूप में 23,704 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। वहीं कुल खुदरा वितरण 15,766 करोड़ रुपए रहा।

पी.एन.बी. हाउसिंग फाइनेंस लि. के क्षेत्रीय व्यापार प्रमुख (तमिलनाडु) के सुब्बैया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी की 23 शाखाएं खोलने की योजना है। इनमें से ज्यादातर पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र में खोली जाएंगी। कंपनी ने सलेम जिले में नई शाखा खोली। इस मौके पर केपीएन ट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक के पी नटराजन भी मौजूद थे। इस नई शाखा के साथ पी.एन.बी. हाउसिंग फाइनेंस की राज्य में पांच शाखाएं और दक्षिण भारत में 19 शाखाएं हो गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News