PNB ने ब्रैंड एंबेसडर विराट कोहली को लेकर दी सफाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्लीः पी.एन.बी. फ्रॉड मामले में बैंक ने कई मुद्दे पर सफाई दी है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से चल रही खबरों को अफवाह करार दिया है। बैंक ने कहा कि लोगों के दिमाग में पी.एन.बी. को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।

बैंक ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसने अपने ग्राहकों पर निकासी की कोई सीमा नहीं लगाई है और बैंकिंग गतिविधियां सामान्य तरीके से चल रही हैं। बयान में कहा गया है, 'विराट कोहली हमारे ब्रांड एम्बैसडर हैं। बैंक ने इन खबरों का खंडन किया कि कोहली उससे नाता तोड़ने जा रहे हैं। यह पूरी तरह गलत है।' 

यही नहीं पी.एन.बी. ने यह भी साफ कर दिया कि उसने नीरव मोदी फ्रॉड केस की ऑडिट की जांच का आदेश भी किसी दागदार कंपनी को नहीं दिया है। इसके अलावा बैंक ने कहा कि उनकी तरफ से 18 हजार कर्मचारियों के ट्रांसफर की भी कोई योजना नहीं है। बैंक ने जारी बयान में कहा कि सिर्फ 1,415 ट्रांसफर किए गए हैं जो बैंक के नियमों के मुताबिक हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News