PNB का मुनाफा 12.1% बढ़ा, ब्याज आय 4.2% बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 12.1 फीसदी बढ़कर 343.4 करोड़ रुपए रहा है। 2017 की पहली तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 306.4 करोड़ रुपए रहा था। 2018 की पहली तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय 4.2 फीसदी बढ़कर 3855.1 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय 3699 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में पीएनबी का ग्रॉस एनपीए 55370 करोड़ रुपए से बढ़कर 57721 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में पीएनबी का नेट एनपीए 32702 करोड़ रुपए से बढ़कर 34573 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में पीएनबी की प्रोविजनिंग 5753 करोड़ रुपये से घटकर 2609 करोड़ रुपए रहा है जबकि  वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में पीएनबी ने 2284 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की थी। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में पीएनबी का प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो 58.57 फीसदी से घटकर 58.23 फीसदी रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News