आने वाले समय में घटेंगी पैट्रोल की कीमतें, जी.एस.टी. के दायरे मे लाने की जरूरत: प्रधान

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 07:04 PM (IST)

अहमदाबाद/गांधीनगर: पैट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी से लोगों में कथित नाराजगी के बीच केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज एक बार फिर कहा कि कच्चे तेल के भाव में बढ़ौतरी के कारण ऐसा हुआ है और आने वाले समय में कीमतें घट जाएंगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि उपभोक्ताओं के फायदे के लिए उन्होंने पैट्रोलियम पदार्थों को भी जी.एस.टी. के दायरे में लाने का प्रस्ताव दिया है।

प्रधानमंत्री एल.पी.जी. पंचायत योजना के उद्घाटन तथा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आज गुजरात आए श्री प्रधान ने पत्रकारों से कहा कि जी.एस.टी. जैसा एक कर पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में देश भर में एकरूपता लाएगा और इससे केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और उपभोक्ताओं तीनों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अमरीका में हाल में आए 2 भयावह तूफानों के चलते कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी हैं। पिछले एक-दो दिनों में पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी दर्ज की गई है और आने वाले समय में कीमतें और घट जाएंगी। ज्ञातव्य है कि श्री प्रधान ने पहले भी पैट्रोलियम पदार्थों को जी.एस.टी. कर प्रणाली के दायरे में लाने की बात कही थी और इसका कई भाजपा शासित राज्यों समेत अन्य राज्य विरोध कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News