Paytm चली कनाडा, यूजर्स को होंगे ये फायदे

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने कनाडा में मोबाइल पेमेंट सर्विस लांच की। ऐंड्रॉयड और आईओएस इंटरफेस के लिए लांच किए गए इस ऐप के जरिए यूजर्स सेल फोन, केबल, इंटरनेट, वॉटर और इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान कर सकेंगे।

प्रॉपर्टी टैक्स भी कर सकेंगे अदा
कनाडा में यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर इंश्योरेंस और प्रॉपर्टी टैक्स का भी भुगतान कर सकते हैं। कंपनी के पास टोरंटो के पेटीएम लैब में डेटा वैज्ञानिकों की टीम है। यह लैब 2014 से काम कर रहा है। पेटीएम लैब्स के सीईओ हरिंदर ठाकुर ने बताया, 'अब कनाडा के कंज्यूमर्स भी पेटीएम की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे, जो पहले ही अपने सहूलियतों के कारण भारत में मशहूर है। हमें भरोसा है कि कनाडा हमारे लिए काफी सफल मार्कीट होगा।'

एेप में मौजूद है बिल रिमाइंडर
गौरतलब है कि नोएडा की इस कंपनी के पास 20 करोड़ वॉलेट यूजर्स हैं और दिसंबर 2017 तक कंपनी की योजना 1 करोड़ ऑफलाइन मर्चेंट्स बनाने की है। कनाडा में लांच किए गए ऐप में बिल रिमाइंडर की एक खास सुविधा दी गई है। इस सुविधा के तहत ऐप अपने यूजर को अनुमानित ड्यू डेट से पहले बिल के बारे में रिमाइंड कराएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News