स्नैक्स, डायट फूड बिजनेस में उतरेगी पतंजलि

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः पतंजलि अब स्नैक्स और डायट फूड बिजनेस में उतरने की तैयारी में है। पतंजलि ने आज इसके पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की। पतंजलि ने सोया और ओट से बने स्नैक्स लांच किए। आने वाले दिनों में कंपनी एनर्जी बार में 2-3 नए प्रोडक्ट्स, नूडल्स सेगमेंट में दाल तड़का और ग्रीन चिली फ्लेवर लांच करेगी।

पतंजलि की नजर देश के 2 लाख करोड़ रूपए के स्नैक्स मार्केट पर है। इससे पतंजलि को वित्त वर्ष 2019 तक 5 हजार करोड़ रूपए की कमाई की उम्मीद है। इन प्रोडक्टस को बाजार में पहले से मौजूद फ्यूचर कंज्यूमर, नेस्ले, पेप्सिको, हल्दीराम के प्रोडक्ट्स के लिए कॉम्पिटीशन माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News