विमानों का किराया कंट्रोल करे सरकार: संसदीय समिति

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्लीः संसद की एक समिति ने सरकार से हवाई टिकट की कीमत पर सीमा लगाने पर गौर करने और खाड़ी क्षेत्र में कृत्रिम रूप से अत्यधिक मूल्य सृजित किए जाने पर नियंत्रण लगाने को कहा है। कुछ तबकों से विमान किरायों में खासकर त्यौहारों के दौरान अत्यधिक वृद्धि को लेकर जताई गई चिंता के बीच समिति ने यह सुझाव दिया है।  

समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नागर विमानन मंत्रालय को प्रत्येक क्षेत्र के लिए खासकर ‘एकोनामी क्लास’ के हवाई किराए के लिए उच्च सीमा नियत करने पर विचार करना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हम विकासशील देश हैं और जो कीमत व्यवस्था विकसित देशों में लागू होती है, वह भारतीय जनता और भारत की स्थिति में उपयुक्त नहीं हो सकती।’’  

परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर विभाग से जुड़ी संसद की स्थायी समिति ने संसद में पिछले सप्ताह पेश अपनी रिपोर्ट में यह सिफारिश की। रिपोर्ट नागर विमानन मंत्रालय की अनुदान मांगों (2017-18) पर है। पहले भी हवाई किराए पर अंकुश लगाने की मांग उठती रही है लेकिन मंत्रालय यह कहता रहा है कि विमान किराया का उस पर नियंत्रण नहीं है और यह मांग एवं आपूर्ति पर निर्भर करता है। समिति के अनुसार मंत्रालय को कानूनी सीमाएं स्पष्ट रूप से रखनी चाहिए और अगर एेसा है तो उसे जरूरी संशोधन या उपाय करने चाहिए तथा संबंधित पक्षों के साथ बातचीत के बाद विमान किराए में अत्यधिक वृद्धि पर अंकुश लगाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News