भारत के नक्शे कदम पर पाकिस्तान, जल्द बेचेगा पी.आई.ए.

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 04:46 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर: नैशनल एयरलाइंस कंपनी को बेचने के मामले में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी भारत के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं। जैसे भारत में सरकार एयर इंडिया को बेचने की तैयारी कर रही है, वैसे ही पाकिस्तान सरकार इस साल होने वाले आम चुनाव से पहले अपने नैशनल करियर पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (पी.आई.ए.) को निजी हाथों में बेचने की तैयारी कर रहा है। 

पाक सरकार के विनिवेश मंत्री डेनियल अजीज के मुताबिक पी.आई.ए. काफी लंबे समय से लॉस में जा रही है। कंपनी का मैनेजमैंट भी खस्ताहाल हालत में है। पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस पर 186 बिलियन रुपए का कर्ज मार्च 2016 तक था। अजीज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सारा प्रोसैस इस साल जुलाई-अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इससे पहले भी सरकार ने 2016 में पी.आई.ए. को बेचने की कोशिश की थी लेकिन तब कर्मचारियों ने काफी विरोध किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News