बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 9100 के पार

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 10:06 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों में मिले-जुले कारोबार के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू मार्कीट की शुरूआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सैंसेक्स 18 अंक की बढ़त के साथ 29,351 अंक पर जबकि निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 9,104 अंक पर खुला। आज के कारोबार में बैंक शेयरों, खास कर पीएसयू बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इसके आलवा ऑटो और आईटी को छोड़ कर निफ्टी से सभी अहम इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे है।

इन स्टॉक्स में तेजी
शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, आईटीसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, विप्रो, एचडीएफसी, कोल इंडिया के स्टॉक्स में तेजी दर्ज हुई। 

इन स्टॉक्स में गिरावट
इंफोसिस, ओएनजीसी, सिप्ला, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो, टीसीएस, एचयूएल, सन फार्मा के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली।

अमरीकी बाजारों में कमजोरी 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहली हैल्थकेयर बिल पर वोटिंग में देरी से गुरुवार को अमरीकी बाजार फिसलकर बंद हुए। डाओ जोंस 5 अंक गिरकर 20656 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 2 अंक अंक लुढ़ककर 2346 पर और नैस्डेक 4 अंक की गिरावट के साथ 5818 अंक पर बंद हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News