संभल कर करें Online शापिंग, कहीं आपके साथ भी न हो जाए धोखा(देंखे तस्वीरे)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 04:16 PM (IST)

जालंधरः आज के लोगों की शॉपिंग का ट्रैंड बदल गया है। लोग मार्कीट जाने से बेहतर ऑनलाइन चीजें मगवाने को ज्यादा बेहतर समझते है। कई बार तो भेजी हुई चीजें परफैक्ट होती है पर कई बार कुछ एेसा पैक होकर आ जाता है जिसे देखकर खरीदने वाले को शॉक और देखने वालों की हसी निकल जाती है, पर जिनके पैसे खर्च हुए होते है उनकी परेशानी बढ़ जाती है। 

एेसे ही एक मामला सामने आया जहां जालंधर की रहने वाली दो युवतियों का जिन्होंने ऑनलाइन साईट citiz market से एक वन पीस ड्रेस और एक कुर्ती मगवाई थी पर उनके घर पर जो ड्रेस आई वो मगवाई गई ड्रैस से कोई मेल नहीं खाती थी।
PunjabKesari
साईट द्वारा नंबर भी कर दिया ब्लॉक
ऑडर आने से पहले साईट के मैंबर द्वारा ग्राहको के साथ काफी देर तक बात भी की गई जिसमें उन्होंने ड्रैस के बारे में सारी पड़ताल की पर बताने वाले ने उन्हे झूठी जानकारी दे दी।
PunjabKesari
ग्राहक ने बताया कि फेसबुक के जरिए उन्होंने इन ड्रैसिस को बुक किया था। बुक करते समय ग्राहक को बताया गया था कि अगर उन्हे भेजे गए सामान में कोई कमी लगती है तो वह ऑडर वापिस कर पैसे रिफंड कर सकती है पर गलत ऑडर देने के बाद साईट द्वारा उनके नंबर को ब्लॉक कर दिया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News