अब रसोई गैस की तरह राशन पर भी मिलेगी सब्सिडी, सरकार ला रही योजना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली: जल्द ही आपको रसोई गैस सब्सिडी की तरह अनाज की सब्सिडी भी मिला करेंगी। सरकार सब्सिडी वाले अनाज के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए एलपीजी जैसी सब्सिडी ट्रांसफर मॉडल अपनाने की योजना बना रही है। यह पहल सब्सिडी और खाद्य अनाज के शून्य रिसाव को भी सुनिश्चित करेगा। मंत्रालय ने हाल ही में रांची में जमीन की स्थिति का आकलन करने के लिए तीन प्रशिक्षुओं के आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया था, जहां एक पायलट को शुरू किया जा सकता है।

अभी 81 करोड़ पहचाने गए लाभार्थियों को राशन दुकानों से 1-3 रुपए किलो प्रति किलोग्राम सब्सिडी मिल जाती है। सरकार ने 23 करोड़ राशन कार्ड धारकों के आधार कार्डों को लगाने के लिए कई उपायों को अपनाया है, साथ ही सब्सिडी वाले खाद्यान्नों के मोड़ पर अंकुश लगाने के लिए उचित मूल्य की दुकानों (ईपीएस) मशीनों पर इलेक्ट्रानिक बिन्दु बिक्री (ई-पीओएस) स्थापित करने के अलावा कई तहर की स्कीमें बना रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News