अब शेयर बाजार में भी जरूरी होगा आधार कार्ड!

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्ली: आधार कार्ड और आधार नंबर लोगों की जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। आधार के बिना आने वाले दिनों में एक भी कदम चलना मुश्किल हो जाएगा। आधार नंबर तमाम दस्तावेजों में सबसे महत्वपूर्ण हो गया है।

आधार ना केवल आयकर दाखिल करने पैन कार्ड समेत अन्य आवश्यक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी हो गया है बल्कि आने वाले दिनों में शेयर बाजार और म्यूचुअल फंडों में निवेश के लिए भी जरूरी हो जाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार और सेबी आधार कार्ड को वित्त बाजारों में लेन-देन से लिंक करने की योजना बना रहे हैं। सरकार और सेबी का मानना है कि इससे शेयर बाजार में ब्लैकमनी को सफेद बनाने के खेल को रोकने में मदद मिलेगी।

आपको बता दें कि फिलहाल ब्रोकर्स या म्यूचुअल फंड कंपनियों को आधार नंबर नहीं बताना होता और निवेशकों की पहचान पैन के जरिए होती है। सरकार का मानना है कि पैन टैक्स चोरी रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है। लिहाजा सरकार अब आधार को शेयर बाजार और म्यूचुअल फंडों निवेश के लिए आधार को जरूरी बनाने की योजना पर काम कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News