अब श्री श्री रविशंकर देंगे पतंजलि को टक्कर, खोलेंगे 1000 फ्रेंचाइजी स्टोर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि को टक्कर देने के लिए अब ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर 'श्री श्री तत्वा' ब्रांड से रिटेल बाजार में अपनी पैठ बनाने की तैयारी कर ली है, इसके लिए कंपनी ने अगले दो साल में 1000 फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की योजना बनाई है। श्री श्री तत्वा के प्रबंध निदेशक अरविंद वर्चस्वी ने बताया कि हमारे उत्पाद देशभर में फैले श्री श्री के समर्थकों के बीच पहले से ही मौजूद हैं, इसके अलावा 35 देशों में हमारे उत्पादों की भारी मांग है।

अब हम देश के बाजार में आम लोगों तक फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिये अपने उत्पाद पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य अगले 2  साल में 1000 फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की है। स्टोंर्स में हर तरह के उत्पाद उपलब्ध होंग जिसमें आयुर्वेदिक दवाइयां, खाद्य पदार्थ, अनाज, आर्गेनिक खाद्य पदार्थ, पर्सनल केयर उत्पाद, होम केयर उत्पाद और पूजा की सामग्री शामिल हैं, साथ ही कंपनी इन-हाउस आयुर्वेदिक वैद्य भी उपलब्ध कराएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News