प्रभु का ऐलान, सिनीयर सिटीजंस के लिए जरूरी नहीं आधार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्‍लीः ज्‍यादातर सरकारी स्‍कीम्‍स के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है लेकिन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को एक बड़ी राहत दी है। प्रभु ने साफ किया है कि वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट के लिए आधार अनिवार्य नहीं है। 

बुधवार को सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी कि रेलवे ने सीनियर सिटीजंस का डाटाबेस बनाना शुरू कर दिया है। यह डाटा आधार डिटेल्‍स के बूते वैरीफिकेशन किए जाने के बाद किया जा रहा है। यह काम 1 जनवरी से शुरू हो चुका है।

तैयार हो रहा सिनीयर सिटीजंस का डाटाबेस
प्रभु ने कहा कि सिनीयर सिटीजंस का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसके जरिए सिस्‍टम को इतना सक्षम बनाने की कोशिश की जा रही है कि सिनीयर सिटीजंस के नाम पर कोई व्‍यक्ति धोखाधड़ी न कर सके। इसके अलावा इस डाटाबेस का इस्‍तेमाल डिसीजन मेकिंग में किया जाएगा।

कैशलेस टि‍कटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा
प्रभु ने कहा कि रेलवे कैशलेस टिकटिंग व्‍यवस्‍था को भी बढ़ावा देगा। इसके लिए भारतीय रेलवे की तरफ से कई पहल की गई हैं। हमारी सबसे बड़ा लक्ष्‍य टिकट बुकिंग को कैशलेस बनाना है। इसके लिए कैशलेस ट्रांजैक्‍शन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News