BSNL और MTNL के विलय का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि एम.टी.एन.एल. व बी.एस.एन.एल. के विलय की कोई योजना फिलहाल नहीं है हालांकि मंत्री ने जोर देकर कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए घोषित रणनीतिक येाजना से इन दोनों कंपनियों को फायदा होगा और वे मजबूत होंगी।  सिन्हा ने कहा, ‘दोनों के विलय को लेकर सरकार में कोई विचार नहीं है। लेकिन हम बीएसएनएल व एमटीएनएल में बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं ताकि दोनों को फायदा हो।

दूरसंचार विभाग ने सरकारी दूरसंचार कंपनियों व संगठनों के बीच तालमेल को बेहतर बनाने के लिए एक रणनीतिक योजना की घोषणा आज की। प्रमुख दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों के संगठन सीओएआई तथा दूरसंचार नियामक ट्राई के बीच जारी खींचतान में सरकार द्वारा हस्तक्षेप किए जाने की संभावना पर मंत्री ने रेखांकित किया कि नियामक ‘स्वतंत्र निकाय’ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News