ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 9900 के पार खुला

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार की आज ऐतिहासिक स्तरों पर शुरुआत हुई है। निफ्टी आज 9900 के पार अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर खुला है। वहीं सैंसेक्स भी ऑल टाइम हाई के स्तरों पर खुला। आज के कारोबार में सैंसेक्स 63 अंक की बढ़त के साथ 32100 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी 21 अंक की बढ़त के साथ 9913 के स्तर पर खुला है। ये पहली बार है जब निफ्टी 9900 के स्तर के पार पहुंचा है।  रिकॉर्ड तेजी के बाद बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 40 अंक यानि 0.15 फीसदी तक गिरकर 31,997 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 16 अंक यानि 0.15 फीसदी तक कमजोर होकर 9,876 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में ही नजर आ रहे हैं। पी.एस.यू. बैंक, ऑटो और एफ.एम.सी.जी. शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 23,845 के स्तर पर आ गया है। हालांकि फार्मा शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है।
PunjabKesari
टॉप गेनर्स-टॉप लूजर्स
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, सन फार्मा, इंफोसिस, बी.पी.सी.एल., डॉ रेड्डीज, सिप्ला, कोटक महिंद्रा और एच.यू.एल. 3.5-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टी.सी.एस., आई.टी.सी., एच.डी.एफ.सी., जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स और आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 2.5-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News