पहली बार 9800 के पार बंद हुआ निफ्टी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। मेटल, एनर्जी, ऑटो, कंज्यूमर डुरेबल्स, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीददारी से बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला। सैंसेक्स 66 अंक बढ़कर 31,813 अंक पर और निफ्टी 21 अंक की तेजी के साथ 9807 अंक पर खुला। दिनभर ज्यादातर समय तक सीमित दायरे में रहने के बाद आज घरेलू बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर बंद होने में कामयाब हुए हैं। निफ्टी पहली बार 9800 के पार बंद हुआ है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 57.73  अंक यानि 0.18 फीसदी बढ़कर 31,804.82 पर और निफ्टी 30.05 अंक यानी 0.31 फीसदी बढ़कर  9,816.10 पर बंद हुआ है।
PunjabKesari
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छा जोश नजर आया है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
PunjabKesari
पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी
बैंकिंग, मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 23,700 के करीब बंद हुआ है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 1.3 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आईटी, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिला है।

आज के टाप 5 गेनर
-biocon
-sintex
-ptc
-adaient
-Ncc

आज के टाप 5 लुसर
- unitech
-gmrinfra
-nittech
- mindtree
-adanitans


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News