नोएडा के घर खरीदारों के लिए राहत की खबर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्लीः नोएडा और ग्रेटर नोएडा के घर खरीदारों को जल्द ही उनका घर मिल सकता है। बिल्डरों के चंगुल में फंसे करीब 32000 लोगों को इस महीने के अंत तक अपने घर का पजेशन मिल जाएगा। मंत्रियों के समूह की समीक्षा बैठक में इस पर फैसला लिया गया।

बैठक में हुआ फैसला
उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता वाली कमिटी और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के बीच हुई बैठक में इस बात पर फैसला हो गया है। इस समीक्षा बैठक में नोएडा अथॉरिटी ने 11000, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 14000 और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने 7000 घरों की डिलिवरी देने का भरोसा दिया है।

CM योगी ने की थी 50 हजार लोगों को घर देने की घोषणा
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त में घोषणा की थी कि दिसंबर तक करीब 50000 लोगों को उनके घर मिल जाएंगे। लेकिन इस बैठक में जो फैसला हुआ उसके अनुसार मिलने वाले घरों की संख्या मुख्यमंत्री के लक्ष्य से 18000 कम है। मंत्रियों के समूह ने अब तीनों अथॉरिटी को एक हफ्ते का समय दिया है जिसमें उन्हें बताना होगा कि बाकी 18000 घर कब तक खरीदारों को मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News