भारत में पढ़े इंजिनियर को US में जॉब मुश्किल!

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 06:37 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के 2 सांसादों ने कहा कि वो H1B वीजा देने में अमरीकी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विदेशियों को प्राथमिकता दिए जाने का प्रस्ताव करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे विदेशियों को कम वक्त का वीजा जारी करने के कार्यक्रम के बारे में नया कानून बनाने का प्रस्ताव करेंगे।

अमरीकी संसद के उच्च सदन सीनेट के सदस्य चक ग्रैसले और डिक डर्बन ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित विधेयक के प्रावधानों के तहत अमरीका के नागरिकता एवं आव्रजन विभाग को H1B वीजा जारी करते समय अमरीकी संस्थानों में शिक्षित-प्रशिक्षित 'सबसे तेज एवं प्रतिभाशाली' विद्यार्थियों को प्राथमिकता देनी होगी।

दरअसल, अमरीकी समाज और राजनेताओं के एक वर्ग का कहना है कि अमरीकी कंपनियां इस वीजा का दुरुपयोग कर विदेश से सस्ते कर्मचारी मंगाती हैं जिससे अमरीकियों के लिए रोजगार के अवसर घटते हैं। गौरतलब है कि भारत जैसे देशों के सॉफ्टवेयर इंजिनियरों में काफी लोकप्रिय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News