नई उद्योग नीति जल्द होगी जारी: प्रभु

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि सरकार नई उद्योग नीति पर गंभीरता से काम कर रही है और इसे अगले कुछ सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। प्रभु ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नई उद्योग नीति भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इसे उद्योगों के दीर्घकालिक हितों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नीति में ऐसे उद्योग क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया गया है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की क्षमता रखते हैं। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी देश में लाने पर जोर देते हुए प्रभु ने कहा कि अगले कुछ सप्ताह में नई उद्योग नीति सार्वजनिक कर दी जाएगी। इसे अंतिम रुप देने का काम गंभीरता से चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार का आकार बहुत बड़ा है और इसके दोहन के लिए विदेशी कंपनियों के साथ गठजोड़ करने पर विशेष जोर रहेगा। इसके लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आवश्यक शर्त होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News