वर्ष 2016-17 में गेहूं उपज का बनेगा नया रिकार्ड!

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली : अगले माह जून में समाप्त हो रहे इस फसल वर्ष में देश में रिकार्ड 9.74 करोड़ टन गेहूं पैदावार का अनुमान है। मानसून अच्छा रहने से फसल वर्ष 2016-17 में गेहूं उपज का यह नया रिकार्ड बनने जा रहा है। देश में इससे पहले पिछले फसल वर्ष (जुलाई से जून 2015-16) के दौरान 9.23 करोड़ टन गेहूं पैदा हुआ था। गेहूं रबी मौसम की मुख्य फसल होती है। इन दिनों गेहूं की फसल खेतों से निकाली जा रही है। गेहूं उपज का इससे पिछला रिकॉर्ड 2013-14 में 9.58 करोड़ टन रहा है।

खाद्यान्न पैदावार के बारे में जारी तीसरे अनुमान में कृषि मंत्रालय ने इस साल गेहूं उपज के आंकड़े में 8 लाख टन वृद्धि की है। मौसम ठीक रहने से गेहूं उपज के आंकड़े में यह बदलाव आया है। इतना ही नहीं, अब चालू फसल वर्ष में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 27,33,80,000 टन रहने का अनुमान है, वहीं दलहन पैदावार भी पिछले साल के 1.63 करोड़ टन के मुकाबले संशोधन के बाद मामूली बढ़त के साथ रिकॉर्ड 2.24 करोड़ टन पर पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News