वैश्विक वृद्धि की गति को बनाए रखने की जरूरत: IMF

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 11:43 AM (IST)

वॉशिंगटन: अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आई.एम.एफ.) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है और इस वृद्धि को बनाए रखने तथा इसे अधिक समावेशी बनाने की जरूरत है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की सालाना ग्रीष्मकालीन बैठक की शुरूआत में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्रिस्टीन ने कहा कि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी देख रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि मध्यम से दीर्घकालीन अवधि में यह टिकाऊ होने जा रही है।

विश्व आर्थिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने 2017 में आर्थिक वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत और 2018 में 3.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया।आई.एम.एफ. की प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह 2016 के मुकाबले बेहतर सुधार है। उस समय आर्थिक वृद्धि दर केवल 3.1 प्रतिशत थी लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह गति सतत हो और यह वृद्धि बनी रहे तथा सबसे महत्वपूर्ण वृद्धि समावेशी हो। हालांकि जोखिम भी बना हुआ जिसमें राजनीतिक अनिश्चितता शामिल है। हमें याद है कि 2011 में सुधार दिखे थे लेकिन वे लंबे समय तक कायम नहीं रह सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News