आभूषण क्षेत्र को गति देने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा का विकास किए जाने की जरूरत: निर्मला

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में आभूषण क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए संबंधित ढांचागत सुविधा का विकास करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट आफ जेम्स एंड जूलरी (आई.आई.जी.जे.) जैसे संस्थान तथा अन्य सुविधा केंद्र क्षेत्र को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाएंगे।
PunjabKesari
निर्मला ने आई.आई.जी.जे. के लिए कर्नाटक के उडुपी में आधारशिला रखी। इसे अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एन.आई.डी.) के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है। मंत्री के हवाले से एक एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, आई.आई.जी.जे. से इस क्षेत्र में आसपास के क्षेत्र के युवाओं के लिए आकर्षक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। संस्थान इस क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। 
     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News