अमरीकी बाजार में रौनक, नैस्डैक-एसएंडपी नई ऊंचाई पर बंद

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 09:15 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अच्छे नतीजों और टेक शेयरों में बढ़त से कल के कारोबार में नैस्डैक और एसएंडपी-500 इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुए लेकिन क्रूड में गिरावट से एशियन और यूरोपियन बाजार फिसल गए हैं। उत्पादन कटौती पर सहमति के बावजूद कच्चा तेल फिसल गया है। कच्चे तेल में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ब्रेंट 52 डॉलर प्रति बैरल के नीचे नजर आ रहा है। उत्पादन कटौती 9 महीने बढ़ाने पर ओपेक सहमत हो गया है। हालांकि रिटेल सेक्टर के अच्छे नतीजे के असर से कल के कारोबार में अमरीकी बाजार भागे हैं। आई.टी. शेयरों में रैली से भी बाजार को सहारा मिला है।

उधर अमरीका में साप्ताहिक बेरोजगारी दावा 2.34 लाख पर रहा है। यूरोपीय बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है। वहीं फेड मिनट्स के चलते डॉलर में दबाव बरकरार है जबकि सोने में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है और ये 1254 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 70.53 अंक यानी 0.34 फीसदी बढ़कर 21082.95 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 10.68 अंक यानि 0.44 फीसदी बढ़कर 2415.07 पर और नैस्डेक 42.23 अंक यानी 0.69 फीसदी की मजबूती के साथ 6205.26 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News