सस्ते मकानों के बाजार में उतरने की नाबार्ड की योजना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 01:03 PM (IST)

मुंबई: नाबार्ड ग्रामीण आवास योजना खंड में उतरने की तैयारी कर रही है इसके लिए नाबार्ड की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (पी.एम.ए.वाई) के तहत बनने वाले मकानों के लिए वित्तपोषण की सुविधा उपलब्ध करवाने की है। नाबार्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके तहत हमारा चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रूपए के वितरण का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि सरकार में पी.एम.ए.वाई के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विशेष इकाई बनाने की बात चल रही है। हम इस विशेष इकाई का वित्तपोषण करेंगे। ग्रामीण आवास में यह एक बड़ी चुनौती है और हमें इसके वित्त पोषण के नए तरीके ढूंढने होंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News