मोदी ने की IFFCO की सराहना

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उर्वरक का उत्पादन और विपणन करने वाली विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको के कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि वह किसानों को सशक्त बनाने के अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखे। मोदी ने इफको की स्वर्ण जयंती के अवसर पर इसके प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी को भेजे अपने संदेश में कहा कि देश के किसानों और सहकारी संस्थाओं के उत्थान में इसका योगदान प्रसंशनीय है। यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने नीम लेपित यूरिया उपलब्ध कराने की जो योजना चलाई है उसके क्रियान्वयन में इफको का योगदान अहम रहा है।
PunjabKesari
स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न शहरों में इफको द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में सहकार सम्मेलन आयोजित कर किसानों और सहकारी बंधुओं को कृषि में डिजिटलीकरण, नकदी रहित लेनदेन, उर्वरक के उपयुक्त प्रयोग के बारे में प्रशिक्षित करना भी एक प्रसंशनीय कार्य है। सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में उन्हें उच्च तकनीक से जोडऩे की इफको की पहल मददगार साबित होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इफको किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में अपना प्रयास इसी प्रकार जारी रखेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News