अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार, एशियाई बाजारों में तेजी

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 08:45 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी बाजारों में बिकवाली का दबाव जारी है। बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला है। डाओ जोंस 82.8 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 24,801.4 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,726.8 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 24.6 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 7,396.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 183 अंक यानि 0.9 फीसदी उछलकर 21,435 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 253 अंक यानि 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 30,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 33 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 10,212.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी करीब 0.5 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। ताइवान इंडेक्स 80 अंक यानि 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 10,825 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट की चाल सपाट नजर आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News